Tuesday, 20 August 2019

Shiv naam se hai jagat mein ujala, Hari bhakto ke hai mein shivala

                                          शिव नाम से हैं जगत में उजाला,हरी भक्तो के हैं मैं में शिवाला


शिव नाम से हैं जगत में उजाला
हरी भक्तो के हैं मैं में शिवाला

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मैं बेल पतरी, जीवन भी अरपन कर दू (२)

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू

जग का स्वामी है तू अन्तर्यामी है
मेरे जीवन की अंतिम कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार तेरा पावन है द्वार

तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार, धुल तेरे चरणों की लेकर
जीवन को साकार किया,
हे शम्भू बाबा,मेरे भोले नाथ तीनो लोक में तू ही तू

मन में है कामना और कुछ जानू न, ज़िन्दगी भर करू तेरी आराधना
सुख की पहचान दे तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सबसे करू ऐसा वरदान दे
तूने दिया बल निर्बल को, अज्ञानी को ज्ञान दिया

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मैं बेल पतरी, जीवन भी अर्पण कर दू ।।।
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू


No comments:

Post a Comment