Tuesday, 20 August 2019

Radhe tere charno ki, Shyama tere charno ki


                                     राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की

राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की, अगर धूल जो मिल जाए,(२)

सच कहता हूँ मेरी(२), तकदीर बदल जाए।
राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की, अगर धूल जो मिल जाए

सुनता हूँ तेरी रेहमत, दिन रात बरसती है,(२)
एक बूँद जो मिल जाए (२), कली जीवन की खिल जाए,

राधे तेरे चरणो की,श्यामा तेरे चरणो की, अगर धूल जो मिल जाए,
राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की।

ये मन बड़ा चंचल है,कैसे तेरा भजन करू,(२)
जितना इसे समझाऊ, जितना इसे समझाऊ, उतना ही मचलता है।

राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की, अगर धूल तो मिल जाए।
राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की।

नज़रो से गिराना ना, चाहे जितनी सजा देना,
नज़रो से गिराना ना,चाहे जितनी सजा देना।

नज़रो से जो गिर जाए, नज़रो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए।

राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की, अगर धूल तो मिल जाए।
राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की।

राधे इस जीवन की,बस एक तम्मना है (२)
तुम सामने हो मेरे, तुम सामने हो मेरे।
मेरा दम ही निकल जाए।

राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की, अगर धूल तो मिल जाए।
राधे तेरे चरणो की, श्यामा तेरे चरणो की।



No comments:

Post a Comment