Tuesday, 22 March 2016

हे अर्जुन ! तू मुझमे मनवाला हो, मेरा भक्त बन, मेरा पूजन करनेवाला हो और मुझको प्रणाम कर |

मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी माम् नमस्कुरु | मामेवैष्यसि सत्यम ते प्रतिजाने प्रियो असि मे ||

हे अर्जुन ! तू मुझमे मनवाला हो, मेरा भक्त बन, मेरा पूजन करनेवाला हो और मुझको प्रणाम कर |

ऐसा करने से तू मुझे ही प्राप्त होगा, यह मैं तुझसे सत्य प्रतिज्ञा करता हूँ क्योकि तू मेरा अत्यंत प्रिय है |

1 comment:

  1. where is search box , yr pic is showing sir so nice

    ReplyDelete