मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
मेरे गणपति बेडा पार करो
रास भक्ति का हर बार भरो।
मन मंदिर पावन हो जाए, मुझमे ऐसा ही ज्ञान भरो।
मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
तुमने ही श्रुस्ती सजाई है, जन जन की कली खिलाई है।
सुख दुःख में तुम ही सहायक हो, विग्नेश तुम्ही विनायक हो।
में जय जय कार करू तेरी,
पथ मेरा कुछ आसान करो।
मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
मुझे और सहारा कोई नहीं,तुम स्वामी हो तुम दाता हो।
मेरी बिगड़ी किस्मत के गणपति, बस तुम ही एक विधाता हो।
जग की चिंता हरने वाले, अब मेरा भी उद्धार करो।
मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
मेरे गणपति बेडा पार करो
रास भक्ति का हर बार भरो।
मन मंदिर पावन हो जाए, मुझमे ऐसा ही ज्ञान भरो।
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
मेरे गणपति बेडा पार करो
रास भक्ति का हर बार भरो।
मन मंदिर पावन हो जाए, मुझमे ऐसा ही ज्ञान भरो।
मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
तुमने ही श्रुस्ती सजाई है, जन जन की कली खिलाई है।
सुख दुःख में तुम ही सहायक हो, विग्नेश तुम्ही विनायक हो।
में जय जय कार करू तेरी,
पथ मेरा कुछ आसान करो।
मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
मुझे और सहारा कोई नहीं,तुम स्वामी हो तुम दाता हो।
मेरी बिगड़ी किस्मत के गणपति, बस तुम ही एक विधाता हो।
जग की चिंता हरने वाले, अब मेरा भी उद्धार करो।
मेरे गणपति बेडा पार करो
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
ॐ गजाननाम ॐ गजाननाम
मेरे गणपति बेडा पार करो
रास भक्ति का हर बार भरो।
मन मंदिर पावन हो जाए, मुझमे ऐसा ही ज्ञान भरो।
No comments:
Post a Comment