Friday, 11 October 2019

Durga hai meri Maa, ambe hai meri maa



दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

बोलो जय माता दी, जय हो
बोलो जय माता दी, जय हो
जो भी दर पे आए, वो खाली न जाए
सबके काम है करती, सबके दुख ये हरती

मैया शेरोवाली, भरदो झोली खाली
मैया शेरोवाली, भरदो झोली खाली, जय हो

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मेरी माँ शेरोवालिये

पूरे करे अरमान जो सारे, देती है वरदान जो सारे
देती है वरदान जो सारे, दुर्गे…ज्योतावालिये
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

सारे जग को खेल खिलाये, बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गे………।शेरोवालिये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये, दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोवालिये…ज्योतावालिये…।
शेरोवालिये…

No comments:

Post a Comment