[तो भगवान से यही मांगिये, आपने हमें तो जो ये वीणा दी है, तार भी इस वीणा में लगा दिया है तो मुझे दे दो भजन वाली वो माला, हे ठाकुर, हे गोपाल, हे बांके बिहारी, हे किशोरी, आपके श्री चरणों में यही भाव है ]
मुझे दे दो भजन वाली वो माला (3) वो माला वो माला (२) मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२)
जो माला द्रोपदी जी ने फेरी (3) देखो चीर बड़ा गए नन्दलाला (२) [ वही माला का प्रभाव था ]
मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२)
श्री राधे श्री राधे ....
जो माला माता शबरी ने फेरी (३) [ गुरु मतंग ऋषि कह कर गए थे बेटी तेरी कुटिया में राम आएंगे, जप रही थी राम राम ] जो माला माता शवरी ने फेरी (३)
झूटे बेरो को खा गए राम लाला (३) मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२)
जो माला हनुमान जी ने फेरी (३) देखो लंका को पल में जला डाला (२)
मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२) वो माला वो माला (२) मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२)
जो माला प्रह्लाद जी ने फेरी (३) नरसिंह बन के आ गए प्रतिपाला (२)
मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२)
जो माला बाई मीरा ने फेरी (३) देखो ह्रदय में बस गए नंदलाला (२)
मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२) वो माला वो माला (२) मुझे दे दो भजन वाली वो माला (२)
जय गोविंदा गोपाला मुरली मनोहर नंदलाला (२)
जय राधे राधे जय राधे राधे
[ So ask to the God, we have lute, have wires in lute so give us rosary of hymn]
Please give us that rosary of hymn that was used by Dropadi so that you increased her clothes.
Please give us that rosary of hymn that was used by mother Shabari so that Shri Ram eaten false berry
Please give us that rosary of hymn that was used by Hanuman ji so that he burnt the Lanka
Please give us that rosary of hymn that was used by Prahlad ji so that you came in as Narsimha
Please give us that rosary of hymn that was used by Meera bai so that you live in her heart
No comments:
Post a Comment