Sunday, 17 April 2016

बंदउँ बालरूप सोइ रामू

बंदउँ बालरूप सोइ रामू | सब सिद्धि सुलभ जपत जिसु नामू |
मंगल भवन अमंगल हारी | द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी ||

I pray to ( as a child ) the lord Rama. We get all the happiness naturally by chanting his name. The home of happiness, takes away the evil, show your blessing the Rama who plays in the courtyard of the Dashrath ji.

शंकर जी पारवती जी से कहते हैं, मैं उन्हीं श्री रामचन्द्रजी के बालरूप की वंदना करता हूँ, जिनका नाम जपने से सब सिद्धियां सहज ही प्राप्त हो जाती हैं | मंगल के धाम, अमंगल के हरने वाले और श्री दशरथ जी के आँगन में खेलनेवाले वे ( बालरूप ) श्री रामचन्द्रजी मुझपर कृपा करें |


No comments:

Post a Comment