पार न लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
पार न लगोगे श्री राम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना। (२)
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
वेदो ने पुराणों कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला।(२)
जिए हनुमान नहीं राम के बिना, श्री राम भी रहे ना हनुमान के बिना।
पार न लगोगे श्री राम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना। (२)
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
जग के जो पालन हारे है, उन्हें हनुमान बड़े प्यारे है । (२)
कर लो शिफारिश दाम के बिना, रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना । (२)
पार न लगोगे श्री राम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना। (२)
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
जिनका भरोसा वीर हनुमान, उनका बिगड़ता नहीं कोई काम। (२)
लक्का कहे सुनो हनुमान के बिना, कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना। (२)
पार न लगोगे श्री राम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना। (२)
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
No comments:
Post a Comment