Thursday, 10 October 2019

Mera shyam aa jata mere samne


मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।

शाम सवेरे देखु तुझको, कितना सुन्दर रूप है।
तेरा साथ है ठंडी छाया, बाकि दुनिया धुप है।
जब जब भी इसे पुकारू में, तस्वीर इसकी निहारु में।

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,

खुश हो जाए अगर सावरिया, किस्मत को चमका देता है,
हाथ पकड़ ले अगर किसी का, जीवन स्वर्ग बना देता है,
ये बाते सोच वीचारु में, तस्वीर को इसकी निहारु में।

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।
शाम सवेरे देखु तुझको, कितना सुन्दर रूप है।
तेरा साथ है ठंडी छाया, बाकि दुनिया धुप है।
जब जब भी जग से हारु में, तस्वीर को इसकी निहारु में।

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,

गिरने से पहले से ही आकर, बाबा मुझे संभालेगा,
पूरा है विश्वास हमको, तूफानों से निकलेगा।
ये तन मन तुझपे वारु में, तस्वीर को इसकी निहारु में।

ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने,

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने।
शाम सवेरे देखु तुझको, कितना सुन्दर रूप है।
तेरा साथ है ठंडी छाया, बाकि दुनिया धुप है।
जब जब भी इसे पुकारू में, तस्वीर इसकी निहारु में।

No comments:

Post a Comment