Friday, 23 August 2019

Booti hari ke naam ki sab ko pila ke pi

बूटी हरी के नाम की सब को पिला के पी 
पीने की है तमन्ना तो सबको पिला के पी [२]

ब्रम्हा ने चारो वेद की पुस्तक बना के पी [२] 
शंकर ने अपने शीश पर [२] गंगा चढ़ा के पी 

बूटी हरी के नाम की सब को पिला के पी 
पीने की है तमन्ना तो सबको पिला के पी [२]

ब्रज गोपियों ने कृष्ण को माखन खिला पी [२] 
शबरी ने झूठे बेर अपने [२] प्रभु को खिला के पी [२]

बूटी हरी के नाम की सब को पिला के पी 
पीने की है तमन्ना तो सबको पिला के पी [२]

पृथ्वी का भार शेष ने सिर पर उठा के पी [२]
बाली ने चोट वान की [२] सीने पे खाके पी [२] 

बूटी हरी के नाम की सब को पिला के पी 
पीने की है तमन्ना तो सबको पिला के पी [२]

अर्जुन ने ज्ञान गीता का अमृत बना के पी [२] 
मेने भी कृष्ण भक्तो को भागवत सुना के पी [२]

बूटी हरी के नाम की सब को पिला के पी 
पीने की है तमन्ना तो सबको पिला के पी [२]

No comments:

Post a Comment